Rakesh Behl Bhajan Mp3 Free Download
Enjoy Rakesh Behl Shri Radha Krishna Mp3 Bhajans
तेरे मंदिर का हूं दीपक, जल रहा
आग जीवन में मैं भर कर जल रहा ।
क्या तू मेरे दर्द से अनजान है
तेरी मेरी क्या नई पहचान है
जो बिना पानी बताशा डल रहा
आग जीवन में मैं भरकर जल रहा ।
इक झलक मुझ को दिखा दे सांवरे, सांवरे
मुझ को ले चल तू कदम्ब की छांह रे, सांवरे
ओ रे छलिया क्यों मुझे तू छल रहा
आग जीवन में मैं भरकर जल रहा
मैं तो किस्मत बांसुरी की बांचता
एक धुन से सौ तरह से नाचता
आंख से जमुना का पानी ढल रहा ।।
Free Download And Listen Online Rakesh Behl Bhajan Mp3 Here :-
Saanware Pyare Mohan O Mere Ghanshyam By Rakesh Behl Bhajan Lyrics Hindhi :-
सांवरे प्यारे मोहन ओ मेरे घनश्याम जी ,
हर दिशा हर मोड़ तू मेरे चारो और तू ,
तू ही तू घनश्याम जी, ओ मेरे घनश्याम जी ,
तीनो लोको के ओ स्वामी प्रथम शत शत है प्रणाम ,
तेरी सेवा में ही गुजरे मेरी सुबह और शाम
मेरे दिन और रात तू मेरे हर एक आस तू ,
तू ही तू घनश्याम जी, ओ मेरे घनश्याम जी ....
चल रहा जीवन के रथ से चुभते बाणो के समान,
जल रहा अग्नि के पथ पे संग लेके तेरा नाम ,
है भरोसा तुझपे ही , तू ही देगा हर ख़ुशी , तू ही हर आराम भी ...
तू ही तू घनश्याम जी, ओ मेरे घनश्याम जी .....
पाप हो या पुण्य मुझसे उसमे शामिल तू भी है ,
साँसों कि माला ये मेरी तुजसे हाशिल भी तो है
तुजसे बंधी डोर है देखो ये कमजोर है , टूटे न ये डोर जी ,
तू ही तू घनश्याम जी, ओ मेरे घनश्याम जी ....
COMMENTS